ALL India IIT faculty Federation (AIIFF ) ने पत्र लिखकर कपिल सिबल से कहा था " आई आई टी के नामाकन का स्तर निर्धारित करना IIT senate की मुख्य जिम्मेदारी है और उनका मानना है की बोर्ड परीक्षा के अंक जोड़ने से परीक्षा के स्तर में गिरावट आएगी. इस पत्र की कॉपी उन्होंने प्रधानमंत्री को भी दिया है ! देश के प्रमुख एवं पुराने आई आई टी (Bombay , delhi , Kanpur आदि) ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया है.
इसी सन्दर्भ में ११ अप्रैल को HRD ने मीटिंग बुलाई है जिसमे हो सकता है "एक compromise formula" पर सहमती बन जाए...कयास लगाये जा रहे हैं परीक्षा दो स्तर की होगी ...पहले चरण में सरकार के formula को मान लिया जाएगा और दूसरी मुख्य परीक्षा में आई आई टी अपने परंपरागत तरीके से परीक्षा लेगा
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ११ अप्रैल को ७ आई आई टी के निदेशक, Chairman से कपिल सिबल सुबह बात करेंगे और दोपहर बाद ALL India IIT faculty Federation (AIIFF ) के शिक्षकों से !!
No comments:
Post a Comment