Saturday 22 June 2013

ब्रदर्स एकेडमी के 53 विद्यार्र्थी सफल


रांची त्नइस वर्ष आइआइटी-2013 की परीक्षा में ब्रदर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. परीक्षा में एकेडमी से कुल 140 बो शामिल हुए, इनमें 53 विद्यार्थियों ने सफलता अजिर्त की. इसी एकेडमी के अनुपम खंडेलवाल को पूरे देश भर में नौंवा रैंक मिला है. जबकि अनुपम के भाई अनिकेत खंडेलवाल ने 56वां रैंक हासिल किया है. एकेडमी के निदेशक पारस कुमार अग्रवाल ने बताया कि सामान्य वर्ग के 38, ओबीसी के 13 तथा एससी व एसटी के एक-एक विद्यार्थी सफल हुए हैं. उन्होंने दावा किया है कि राज्य बनने के बाद अभी तक रांची से कोई भी छात्र ऑल इंडिया दस के भीतर नहीं आया है. श्री अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. अनुपम के अलावा एकेडमी के पांच विद्यार्थियों ने सफलता अजिर्त की है.

एकेडमी के टॉप पांच विद्यार्थी

अनुपम खंडेलवाल 09

अनिकेत खंडेलवाल 56

बिंदुभूषण सिंह 1193

अमरदीप सिंह 1384

कुमार शिवम 1610

No comments:

Post a Comment