अरुंधति भट्टाचार्या एसबीआई की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं
जानो दुनिया ब्यूरो,
07 अक्टूबर 2013, 7:46 pm
खबरों के मुताबिक पिछले हफ्ते वित्त मंत्रालय ने एसबीआई के प्रमुख के चयन के लिए एक सर्च कमेटी का गठन किया था जिसने अरुंधति भट्टाचार्य और एस विश्वानाथ के नाम सुझाए थे।
सोमवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अरुंधति भट्टाचार्य के नाम पर सहमति जताई। इस कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। अरुंधति भट्टाचार्य इससे पहले एसबीआई में मैनेजिंग डाइरेक्टर थीं। एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन प्रतीप चौधरी 30 सितंबर को ही रिटायर हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि एसबीआर्इ की नियमावली के मुताबिक चेयरमैन की कुरसी के लिए जरूरी है कि एसबीआई में उसकी दो साल की नौकरी बची होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment