Monday, 7 October 2013

ST xaviers, bokaro alumni becomes first female chairman of SBI

अरुंधति भट्टाचार्या एसबीआई की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं

ब्यूरो, 07 अक्टूबर 2013, 7:46 pm
Arundhati Bhattacharya chairperson SBI
नई दिल्ली, एजेंसी। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में पहली महिला चेयरपर्सन के रूप में अरुंधति भट्टाचार्य की नियुक्त हुई है।
खबरों के मुताबिक पिछले हफ्ते वित्त मंत्रालय ने एसबीआई के प्रमुख के चयन के लिए एक सर्च कमेटी का गठन किया था जिसने अरुंधति भट्टाचार्य और एस विश्वानाथ के नाम सुझाए थे।
सोमवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अरुंधति भट्टाचार्य के नाम पर सहमति जताई। इस कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। अरुंधति भट्टाचार्य इससे पहले एसबीआई में मैनेजिंग डाइरेक्टर थीं। एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन प्रतीप चौधरी 30 सितंबर को ही रिटायर हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि एसबीआर्इ की नियमावली के मुताबिक चेयरमैन की कुरसी के लिए जरूरी है कि एसबीआई में उसकी दो साल की नौकरी बची होनी चाहिए।




No comments:

Post a Comment